India News (इंडिया न्यूज़), CG Crime News: छत्तीसगढ़ से एक खौफनाक प्रेम प्रसंग हत्या का मामला सामने आया है। शादी के दबाव से परेशान बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी विवेक सेंन्द्रे ने पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया और लड़की का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया।

30 किलोमीटर तक घूमाकर तलाशता रहा हत्या का ठिकाना

हत्या की योजना बनाकर आरोपी ने 31 जनवरी को रचना सोना को मिलने बुलाया। वह उसे बाइक पर बैठाकर रायपुर से खारुन नदी, अमलेश्वर होते हुए खमरिया नाम की सुनसान जगह पर ले गया। इस 30 किलोमीटर के सफर में वह हत्या के लिए सुरक्षित ठिकाने की तलाश करता रहा। जब उसे खेतों के बीच बनी एक झोपड़ी मिली, तो उसने वहीं रचना की हत्या कर दी।

क्यों पत्‍नी को हमेशा सोना चाहिए पति की बाएं ओर? न सिर्फ धार्मिक मान्‍यता बल्कि इसके पीछे छिपा है गहरा व‍िज्ञान?

पहचान मिटाने के लिए डाला तेजाब

शादी की बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद विवेक ने रचना का गला घोंटकर उसे मार डाला। हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे और सीने पर तेजाब डाल दिया, जिससे शव की पहचान मुश्किल हो जाए। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। रचना के परिजनों ने 31 जनवरी को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने जब कॉल डिटेल्स और मोबाइल चैट्स खंगाली, तो खुलासा हुआ कि रचना और विवेक के बीच प्रेम संबंध था। वह लगातार विवेक पर शादी के लिए दबाव डाल रही थी, लेकिन विवेक शादी नहीं करना चाहता था।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जब पुलिस ने विवेक से पूछताछ की, तो उसने गुमराह करने की कोशिश की लेकिन कड़ाई से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। प्यार में जुनून जब हद पार कर जाए, तो रिश्ते खूनी खेल बन जाते हैं