India News (इंडिया न्यूज), Raipur Crime News: रायपुर में निकाय चुनाव के वोट विवाद को लेकर 12 फरवरी की रात किडनैपिंग और मारपीट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दर्जनभर आरोपी एक युवक को पीटते हुए स्कॉर्पियो में ले जाते दिख रहे हैं। आरोपियों ने युवक को 1 घंटे बाद घायल अवस्था में भारत माता चौक पर छोड़ दिया।

जातिसूचक गालियां देकर की मारपीट

पीड़ित अविनाश कोसले ने गुढ़ियारी थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि रात 1 बजे वह घर के सामने दोस्तों के साथ खड़ा था। इसी दौरान रुपेश राहंगडाले, कुंदन सिंह, ऋषभ घृतलहरे और उनके साथियों ने स्कॉर्पियो और बाइक पर पहुंचकर उसे जातिसूचक गालियां दीं। आरोपियों ने कहा, “तू अपने समाज का लीडर क्यों बन रहा है?” मना करने पर जान से मारने की धमकी दी और बेल्ट व डंडे से जमकर पिटाई शुरू कर दी।

राजस्थान में किसान करेंगे ‘चक्का जाम, सिंचाई के लिए अतिर‍िक्‍त पानी नहीं मिलने से हुए नाराज

किडनैप कर शहर में घुमाया

अविनाश को जबरन स्कॉर्पियो में बैठाकर आरोपी शहर में घुमाते रहे। इस दौरान भी उसके साथ लगातार मारपीट की गई। जब अविनाश बुरी तरह घायल हो गया, तो आरोपी उसे भारत माता चौक पर छोड़कर फरार हो गए। घायल अवस्था में अविनाश ने मदद मांगी और जैसे-तैसे अस्पताल पहुंचा। पीड़ित को गाल, कान, कमर, सीना और गले में गंभीर चोटें आईं। उसे मेकाहार अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बजरंग दल के नेता पर आरोप

अविनाश ने बताया कि मुख्य आरोपी रुपेश राहंगडाले और कुंदन सिंह बजरंग दल से जुड़े हुए हैं। रुपेश गुढ़ियारी क्षेत्र का अध्यक्ष है और संगठन की आड़ में इलाके में गुंडई करता है। अविनाश ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उरला सीएसपी पूर्णिमा लांबा ने बताया कि गुढ़ियारी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल कोई भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।