India News (इंडिया न्यूज), CG Crime: छत्तीसगढ़ के रायपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में शूरा रिटेल अमेज़न ऑफिस के मैनेजर के साथ लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। बता दें, पीड़ित मैनेजर आकाश गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके साथ ऑफिस के ही कुछ कर्मचारियों ने धोखाधड़ी की है।

एक अनाउंसमेंट ने कैसे ले ली 18 लोगों की जान,चश्मदीदों सुनाई ऐसी कहानी कांप जाएगी रूह

जानें कैसे हुआ ठगी का खुलासा?

बताया गया है कि, आकाश गुप्ता, जो कि शूरा रिटेल अमेज़न ऑफिस में पिछले एक साल से मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, ने बताया कि उनके अंडर 30 डिलीवरी बॉय काम करते हैं। रोजाना ये सभी डिलीवरी के बाद सीओडी (कैश ऑन डिलीवरी) का पैसा उनके पास जमा करते हैं, जिसे अगले दिन बैंक में जमा करना होता है। जानकारी के मुताबिक, 27 अक्टूबर 2024 को डिलीवरी बॉय ने कुल 5.50 लाख रुपये जमा किए। उसी समय अमेज़न के सीनियर मैनेजर शिवेंद्र सिंह ने आकाश को निर्देश दिया कि यह रकम एरिया मैनेजर किशन तिवारी* को सौंप दें, जो इसे निमेश रजक के साथ मिलकर बैंक में जमा कर देगा।

पैसे बैंक में जमा नहीं हुए

जांच के दौरान अगले दिन 28 अक्टूबर 2024 को कंपनी के मालिक मोहित माथुर ने आकाश गुप्ता को फोन कर जानकारी दी कि बैंक में पैसे जमा नहीं हुए हैं। जब आकाश ने *शिवेंद्र सिंह, किशन तिवारी और निमेश रजक* से संपर्क किया तो किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। इस बड़े ठगी का एहसास होने पर आकाश गुप्ता ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद शिवेंद्र सिंह, किशन तिवारी और निमेश रजक के खिलाफ धारा 318(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस कर रही जांच

फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इस घटना के बाद कंपनी में हड़कंप मच गया है, वहीं पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के प्रयास में लगी हुई है।

मिल गया नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ का विलन? वो गलतियां जिसने लील ली 18 लोगों की जान