India News CG (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बरसात होने की संभावना अधिक है। शुक्रवार यानी की आज पूरे प्रदेश में बरसात होने की पूरी उम्मीद हैं। साथ ही आने वाले 2-3 दिनों तक प्रदेश के पांचों संभाग के अधिकतर जिलों में काफी अच्छी मात्रा में बरसात हो सकती है। पिछले दिनों गुरुवार को कई जगहों पर मूसलाधार बरसात हुई है। इससे निचले सड़कों में पानी भर गया है। साथ ही नदी नाले उफान पर हैं।

मौसम विभाग ने दी जानकारी

मौसम विभाग ने बताया , छत्तीसगढ़ में 23 और 24 अगस्त को बारिश की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इसके साथ ही बस्तर , सरगुजा, बिलासपुर , दुर्गा, रायपुर, सभी जिलों में अच्छी बरसात होने की उम्मीद हैं। वहीं जिले के 1-2 जगह पर भारी से अति भारी बरसात होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने की उम्मीद है। साथ ही 5 संभाग में अच्छी बरसात की उम्मीद हैं।

परिसंचरण समुद्र तल से 9.4 किलोमीटर तक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 9.4 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है जो कि आने वाले 48 घंटे के दौरान इसके पश्चिम बंगाल के लगभग पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की उम्मीद है। दूसरी और औसत समुद्र तल पर मानसून द्रोणिका सिद्धि, उरई, रोहतक, उतरी बांग्लादेश और उसके आसपास के क्षेत्रो में निम्न दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र से होकर जाएगी। और फिर वहां से पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व की ओर समुद्र ताल से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक स्थित है।