India News (इंडिया न्यूज), CG Accident: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, यह हादसा सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिशनपुर प्लांट के पास एनएच-43 पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक (कंटेनर) और बोलेरो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
महाशिवरात्रि के दर्शन से लौट रहे थे श्रद्धालु
बता दें, मिली जानकारी के अनुसार, बोलेरो में सवार रेवापुर-सखौली निवासी 11 लोग महाशिवरात्रि के अवसर पर सीतापुर के किलकिला शिव मंदिर गए थे। सुबह दर्शन करने के बाद वे दोपहर 12 बजे अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में ब्लैक स्पॉट कहे जाने वाले इलाके में उनकी बोलेरो की एक तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई। ऐसे में, हादसे में एक मासूम सहित चार लोगों की मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ, सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कुछ को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
गुस्साए लोगों ने कंटेनर में लगाई आग
इस दौरान इस दर्दनाक हादसे के बाद घटनास्थल पर गुस्साई भीड़ ने ट्रक (कंटेनर) में आग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया कि यह इलाका अक्सर दुर्घटनाओं का शिकार होता है। बताया गया है कि, पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
CG News: पेड़ से लटका मिला युवक का शव! हत्या या आत्महत्या… इलाके में अफरा-तफरी