India News Chhattishgarh( इंडिया न्यूज)Korba Road Accident: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया हैं। कार की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं।

क्या है पूरी घटना

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया था। उन्होंने बताया कि घटना कल रात निहारिका टॉकिज क्षेत्र में हुई थी। वहीं इस घटना के पीड़ित रामपुर बस्ती के रहने वाले हैं। अधिकारियों का कहना हैं कि सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंच गई थी और घायलों को हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया जहां इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई है।

आरोपी की तलाश में पुलिस

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 2 घायलों की हालत काफी नाजुक है। वहीं मरने वालों की पहचान शिव कुमार गिरी (35) और मनोज कुमार गिरी (37) के तौर पर हुई है।बता दें कि पुलिस अधिकारियों ने कहना हैं कि घटना के बाद आरोपी कार चालक गाड़ी के साथ मौके से भाग गया और उसी दौरान कुछ अन्य लोगों को भी टक्कर मार दी। पुलिस अब कार चालक की तलाश में है।

Uttarkashi Weather : धर्मनगरी उत्तरकाशी में बारिश की आफत! वरूणावत पर्वत से गिर रहे बोल्डर से दहशत में लोग

सुन लो चीन-पाकिस्तान! भारत को दोस्तों से मिला ये अचूक हथियार, अब दुश्मन बोलेंगे त्राहिमाम