India News (इंडिया न्यूज),IED Blast Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सल सर्चिंग के दौरान कच्चापाल-तोके मार्ग पर आईईडी धमाके की चपेट में आकर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दो जवान घायल हो गए। यह घटना कोहकामेटा थाना क्षेत्र के कच्चापाल कैंप से तीन किलोमीटर दूर हुई, जहां नक्सलियों ने प्रेशर आईईडी लगाया था।

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हिस्ट्रीशीटर रंजन गर्ग के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, जानें पूरा मामला

नक्सलियों द्वारा बिछाए गए IED की चपेट के चलत् हुआ हादसा

घायलों में आरक्षक जनक पटेल और आरक्षक घासीराम मांझी शामिल हैं। धमाके के तुरंत बाद दोनों जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए नारायणपुर जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति स्थिर होने पर उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया, जहां एक निजी अस्पताल में उनका इलाज जारी है। सुरक्षा बल कच्चापाल-तोके मार्ग पर नक्सल सर्च ऑपरेशन के तहत गश्त कर रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी की चपेट में आने से यह हादसा हुआ। अधिकारियों ने बताया कि दोनों जवान अब खतरे से बाहर हैं।

Bhopal Crime News: लावारिस कार में मिला करोड़ों का 52 किलो सोना और नकदी, जांच में जुटी एजेंसियां