India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: कोरबा में 19 वर्षीय कॉलेज छात्र ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।  जानकारी के अनुसार कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवारा बस्ती में रहने वाला शशांक सिंह तंवर पिता जगदीश सिंह तंवर उम्र करीब 19 वर्ष जो कोरबा में कॉलेज का छात्र था

क्या है पूरा मामला

बीते बुधवार को कॉलेज से घर लौटने के बाद अपने कमरे में गया और कमरे की छत पर लगे लोहे के पाइप पर साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।पहले ही पत्नी और दूसरे बेटे को खो चुके पिता ने इस घटना के बाद अपना आखिरी सहारा भी खो दिया। घटना की सूचना मिलने पर कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि मृतक ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, वहीं पुलिस मृतक के मोबाइल और अन्य सामान को जब्त कर जांच में जुटी है।

छात्र द्वारा घर में फांसी लगाकर

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने बताया कि छात्र द्वारा घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिलने पर कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंची जहां मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि वह कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था। युवक ने कब, कैसे और किन परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली, यह वे भी नहीं समझ पा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मौके से एक मोबाइल बरामद किया है, जो फिलहाल बंद है। आशंका जताई जा रही है कि उसने मौत से पहले किसी से बात की होगी। आगे की जांच की जा रही है। लोगों की मानें तो युवक पढ़ाई में अच्छा था और उसे कोई परेशानी नहीं थी, लेकिन उसने यह घातक कदम क्यों उठाया, यह उनके लिए बड़ा सवाल है।

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ के लिए महातैयारी, प्रयागराज से वाराणसी के बीच तेज रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें ; गंगा रेल ब्रिज का निर्माण पूरा