India News (इंडिया न्यूज) chhattishgarh News: भाटापारा पुलिस ने धारदार चाकू, ब्लेड व अन्य हथियार रखने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत तीन नाबालिग लड़कों समेत 12 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

क्या है पूरा मामला

आरोपियों ने धारदार चाकू व हथियार के साथ सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड किए हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग आरोपियों के पास चाकू, ब्लेड आदि धारदार हथियार हैं। इसके साथ ही इन आरोपियों ने धारदार चाकू के साथ सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो भी अपलोड की है।

हथियार रखने और उसके साथ सोशल मीडिया..

सूचना पर भाटापारा पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर आरोपियों के सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी और तीन नाबालिग लड़कों समेत कुल 12 आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर सभी आरोपियों ने धारदार चाकू, ब्लेड आदि हथियार रखने और उसके साथ सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करना स्वीकार किया।

डिप्टी CM ने दिए सख्त निर्देश, ललितपुर-सिंगरौली निर्माणाधीन रेलवे मार्ग का कार्य पकड़ेगा रफ्तार