India News (इंडिया न्यूज),Korba City Development Works: छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में विकास कार्यों की रफ्तार तेज हो गई है। उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के प्रयासों से वार्ड क्रमांक 30, 53 और 16 में आठ महत्वपूर्ण विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। यह मंजूरी मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों के लिए शनिवार को जारी हुई।
सड़कों और नालियों के निर्माण को प्राथमिकता
मंजूर हुए कार्यों में वार्ड क्रमांक 30 में मीना लहरे गली में सीसी रोड और नाली निर्माण पर 26 लाख, सुरेश चौरसिया के घर से मंदिर तक सीसी रोड और नाली निर्माण पर 18.70 लाख और सत्यम शुक्ला के घर के सामने आरसीसी रोड और नाली निर्माण पर 10.30 लाख रुपये खर्च होंगे। इसी प्रकार, वार्ड क्रमांक 53 में श्रम नगर में डॉ. कश्यप के घर से भूषण मेहर के घर तक आरसीसी रोड और नाली निर्माण के लिए 11.50 लाख, योगेश बरेठ के घर से रमेश नवरंग के घर तक 11.80 लाख और तारंग घर से प्रभु सतनामी के घर तक 9.50 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है। वार्ड क्रमांक 16 में मंच निर्माण के लिए 5 लाख की स्वीकृति मिली है।
Meerut News: दोस्त की हथौड़े से हत्या, बुरी तरह से कुचला चेहरा! कारण जान कांप उठेगी रूह
विकास कार्यों में 300 करोड़ की स्वीकृति
पिछले एक साल में कोरबा शहर के विकास के लिए मंत्री देवांगन ने 300 करोड़ रुपये की मंजूरी दिलाई है। इन कार्यों में इंफ्रास्ट्रक्चर, जिला खनिज न्यास, विधायक मद और सीएसआर मद से कई योजनाएं शामिल हैं। नियमित भूमिपूजन और आधारशिला कार्यक्रमों के जरिए इन कार्यों को धरातल पर लाने का प्रयास जारी है। छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कोरबा को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की यह योजना स्थानीय नागरिकों के लिए सकारात्मक संदेश दे रही है।