India News (इंडिया न्यूज) Korba News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ बेटी के घर जाने निकली 70 वर्षीय महिला मेंमबाई जब एक साल तक लापता रहीं, तो परिवार ने उम्मीद खो दी थी, लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया और आखिरकार वे सकुशल मिल गईं।

Bihar Teacher News: “कहीं खुशी, कहीं गम”, सक्षमता परीक्षा-2 में उत्तीर्ण शिक्षकों को बांटे गए नियुक्ति पत्र, जानें कितनो को मिले पत्र?

जानिए डिटेल में

ऐसे में, रायगढ़ जिले के खरसिया क्षेत्र की रहने वाली मेंमबाई अपनी बेटी के पास जाने के लिए ट्रेन से निकली थीं, लेकिन सफर के दौरान रास्ता भटक गईं। बताया गया है कि, परिवार उन्हें हर जगह तलाशता रहा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अनजाने में वे कोरबा पहुंच गईं और भटकते हुए सर्वमंगला मंदिर के पास स्थित वृद्ध आश्रम में शरण ले ली।

20 साल गुजारा आश्रम में

बता दें, कोरबा में स्थित इस वृद्ध आश्रम में पिछले दो दशकों से जरूरतमंद बुजुर्गों को सहारा दिया जा रहा है। वर्तमान में वहां 26 बुजुर्ग रह रहे हैं, जिनमें मेंमबाई भी एक साल से थीं। वृद्ध आश्रम के लोगों ने उन्हें अपनाया, लेकिन उनकी पहचान किसी को नहीं पता थी। इस संयोग से जब परिजनों को वृद्ध आश्रम में मेंमबाई के होने की जानकारी मिली, तो वे तुरंत वहां पहुंचे। जैसे ही उन्होंने अपनी मां को देखा, उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।

परिजनों की आंखें हुई नम

ऐसे में, एक साल बाद अपनी मां को सही-सलामत देखना उनके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था।परिजनों ने वृद्ध आश्रम के संचालकों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने एक साल तक मेंमबाई का ध्यान रखा। आखिरकार, परिवार के साथ मिलने की खुशी में मेंमबाई भी भावुक हो गईं।

Pandit Dhirendra Krishna: गोपालगंज में होगी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा, तैयारियां जोरों पर