India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बातचीत कर प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 के भव्य और ऐतिहासिक समापन की बधाई दी। बता दें, इसके बाद उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट भी साझा किया, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

‘निकलती नहीं वो आइटम…’, गोविंदा की पत्नी ने 30 दिन पहले ही बता दिया था शादी का सच! पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की तरफ किया था इशारा?

सीएम साय का एक्स पोस्ट

जानकारी के मुताबिक, सीएम विष्णुदेव साय* ने सीएम योगी आदित्यनाथ* को टैग करते हुए लिखा, “आज मैंने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से दूरभाष पर चर्चा कर प्रयागराज महाकुंभ के ऐतिहासिक एवं भव्य आयोजन के सफल समापन पर उन्हें हार्दिक बधाई दी।” इसके अलावा आगे उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ से आए हजारों श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क आवास, भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराईं, जिसके लिए वे **सीएम योगी और यूपी प्रशासन के आभारी हैं।

महाकुंभ और हिंदू संस्कृति का महत्व

ऐसे में सीएम साय ने अपने पोस्ट में महाकुंभ के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी हिंदू संस्कृति और परंपराओं का गहरा प्रतीक है। यह आयोजन श्रद्धालुओं के आस्था, आध्यात्म और सामाजिक एकता* को मजबूत करता है। महाकुंभ के सफल समापन के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना की और छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को दी गई सुविधाओं के लिए धन्यवाद दिया।

Trending News: चलती ट्रेन में थप्पड़ मारने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार, फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए की थी हरकत, अब भुगत रहे ऐसी सजा