India News Chhattishgarh(इंडिया न्यूज) Raigarh Accident: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एनआर स्टील में काम करने के दौरान एक क्रेन ऑपरेटर की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही प्लांट में अफरा-तफरी की मच गई। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

हादसे से प्लांट में अफरा-तफरी

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एनआर स्टील में काम करने के दौरान ये हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के पुंजिपथरा थाना क्षेत्र स्थित एनआर स्टील में पिछले तीन माह से क्रेन ऑपरेटर के पद पर कार्यरत गुरफान अली पुत्र अफजल अली उम्र 23 वर्ष निवासी सिवान बिहार की कल दोपहर करीब 3 बजे मौत हो गई।

क्रेन से बंधा पट्टा टूटने से हादसा

वहीं गुरुवार को दोपहर वह क्रेन से कुछ लोहे का सामान उठा रहा था, इसी बीच क्रेन से बंधा पट्टा टूट गया और फिर 3 टन का भारी लोहे का स्ट्रक्चर क्रेन ऑपरेटर गुरफान अली के ऊपर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद हेल्पर बाल-बाल बच गया। अचानक हुई इस घटना के बाद प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद पुंजिपथरा पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई।

Chhattishgarh News:तखतपुर में भारी बारिश से उड़ गए पंडाल, गणपति को पानी से बचाने के लिए लगाया गया छाता

Chhattishgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून का बदला मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट