India News (इंडिया न्यूज), Mukesh Murder Case: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस के बाद से प्रदेश सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस और BJP ने अब एक-दूसरे पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है। दूसरे तरफ अब बस्तर के पत्रकारों को भी डर के साथ आक्रोश देखने को मिल रहा है और उनका कहना है कि उन्हें मुकेश हत्या मामले में राजनीति नहीं बल्कि हमें न्याय चाहिए।

मरते हुए दुश्मन ने क्यों की रूसी सैनिक की तारीफ? जंग के मैदान से योद्धा का आखिरी Video, देखकर फफक पड़ेगी इंसानियत

पूर्व CM का बयान आया सामने

एक्स (x) पर BJP द्वारा कांग्रेस पर आरोप लगाए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि “मैंने सोचा था कि स्व. मुकेश चंद्राकर जी के मामले में न्याय मिलने तक इस पर राजनीतिक बयानबाजी नहीं होनी चाहिए, लेकिन भाजपा नेताओं के हद से अधिक गिर जाने पर मुझे कहना पड़ेगा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री‌ अरुण साव, जिनके पास ही PWD विभाग भी है। इतने ताकतवर हो गए हैं कि:

1. उनके PWD विभाग में हुए बड़े सड़क घोटाले को जब पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने उजागर किया तो उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया

2. इसी PWD विभाग में जब आचार संहिता के दौरान पुल निर्माण का मामला विधानसभा में वरिष्ठ कांग्रेस विधायक कवासी लखमा द्वारा उठाया गया तो दस दिन बाद उनके घर ED भेज दी गई

सत्य यही है…और साबित भी हो रहा है कि –

अब तो यह स्पष्ट है
अरुण साव भ्रष्ट है”

जानें, क्या है पूरा मामला

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, 1 जनवरी, 2025 को रात से NDTV के पत्रकार मुकेश चंद्राकर घर से लापता थे। इस दौरान मुकेश के छोटे भाई ने थाने में जाकर मुकेश की गुमशुदकी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद से पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी, लेकिन मुकेश का कहीं पता नहीं लग पाया। इसके बाद पुलिस को मुकेश का शव ठेकेदार की बाड़ी में बने सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ। इसके बाद SP ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से सेप्टिक टैंक को तोड़कर पत्रकार के शव को बाहर निकाला गया। शव की जगह पर FSL की टीम जांच करने में जुटी हुई है।

कांग्रेस ने सोशल मीडिया लिखा पोस्ट

मुकेश हत्या मामले में कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट जारी करते हुए लिखा है कि छत्तीसगढ़ में BJP का जंगलराज है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने सड़क में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था। इसके बाद से सड़क बनवाने वाला ठेकेदार नाराज थे। ठेकेदार ने मुकेश को बुलाया और उन्हें मारकर लाश को अपने घर की सैप्टिक टैंक में चुनवा दिया। BJP के जंगलराज में कोई भी सुरक्षित नहीं है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है।