India News (इंडिया न्यूज),Most Wanted Naxalite : बीजापुर जिले में 8 लाख रुपए इनामी नक्सल कमांडर दिनेश मोडियम ने रविवार को सुरक्षाबलों के सामने पत्नी और बच्चों के साथ आत्म समर्पण कर दिया। मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल दिनेश मोडियम के सरेंडर को नक्सलियों के गंगालूर एरिया कमेटी को एक बड़ा झटके की तरह देखा जा रहा है।

सरेंडर का लगातार दवाब था

आपको बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार  बीजापुर के पेद्दाकोरमा का रहने वाले मोस्ट वांटेड नकस्ली दिनेश मोडियम पर सरेंडर का लगातार दवाब था।  सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव के चलते लगातार छत्तीसगढ़ में नक्सली आत्म- समर्पण कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने के लिए 31 मार्च, 2026 तय किया है।

22 जवान शहीद हुए थे

बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ में 32 लाख के इनामी 7 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। इनमें कुख्यात टेकलगुड़म नक्सली हमले में शामिल नक्सल दंपती शामिल हैं। आत्म-समर्पण करने वाले सातों नक्सली सल 2021 में हुए टेकलगुड़म नक्सली हमले में शामिल हैं, जिसमें कुल 22 जवान शहीद हुए थे।