India News CG(इंडिया न्यूज़),Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के उत्तरी अबूझमाड़ में कांकेर और नारायणपुर से लगी महाराष्ट्र सीमा पर सुरक्षा बलों ने शनिवार को 5 नक्सलियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों ने मारे गए सभी नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। मुठभेड़ में शामिल जवानों का दावा है कि इसके अलावा कई नक्सली घायल हुए हैं। मुठभेड़ में 2 जवान 23 वर्षीय कांस्टेबल हीरामन यादव और हेड कांस्टेबल 35 वर्षीय खिलेश्वर गावड़े घायल हुए हैं। दोनों घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर के नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत खतरे से बाहर है, मुठभेड़ अब भी जारी है।

SDM Slapping Case: टोंक हिंसा को लेकर सतीश पूनिया का बड़ा बयान, बोले- ‘इस तरह की घटना …’

नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी

पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि नारायणपुर और कांकेर से लगे उत्तरी अबूझमाड़ में कांकेर और नारायणपुर जिले की सीमा से लगे महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सली नेता अभय समेत बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसके बाद डीआरजी, एसटीएफ, बीएसएफ की संयुक्त टीम रवाना की गई। शनिवार सुबह जब पुलिस बल अबूझमाड़ के जंगल में नक्सली ठिकाने पर पहुंचा तो नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। नक्सलियों को इस इलाके से महाराष्ट्र की ओर भागने से रोकने के लिए कांकेर जिले से लगे गढ़चिरौली इलाके में सी-60 कमांडो तैनात किए गए हैं।

मुठभेड़ में 2 जवान भी घायल

बस्तर आईजी सुद्दाराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि उत्तर अबूझमाड़ इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी को सर्चिंग अभियान पर रवाना किया गया था। सर्चिंग के दौरान आज सुबह 8 बजे मुठभेड़ शुरू हुई। 4 घंटे चली मुठभेड़ के बाद अब तक 5 नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में नक्सली हथियार बरामद किए गए हैं। मारे गए नक्सलियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में शामिल 2 जवान घायल हुए हैं, जिनकी हालत सामान्य और खतरे से बाहर है। दोनों घायल जवानों के बेहतर इलाज के लिए आवश्यक व्यवस्था की जा रही है।

धरती से इतनी दूर छुपे बैठे हैं एलियन्स, इस तारीख को आएंगे इंसानों के सामने? रोंगटे खड़े कर देगा ये खुलासा