India News (इंडिया न्यूज), CG Crime News: बिलासपुर के बिल्हा थाना क्षेत्र के पौंसरी गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। लापता महिला जामफूल की हत्या में पुलिस ने उसके ही भतीजे और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या के पीछे नशे और चोरी के पैसे को लेकर हुए विवाद का मामला सामने आया है। 11 फरवरी को जामफूल के घर से बदबू आने पर पुलिस ने जांच शुरू की। ग्रामीणों की मौजूदगी में कमरे का ताला तोड़ा गया। धान की कोठी में रेत हटाने पर महिला का शव बरामद हुआ। जामफूल चार महीने से अपने भाई बलदाऊ के घर में रह रही थी, जो काम के सिलसिले में बाहर गया हुआ था।

भतीजे ने दोस्तों संग लगाया शव ठिकाने

पुलिस जांच में पता चला कि भतीजे राजेश ने अपनी बुआ जामफूल की हत्या के बाद उसके जेवर बेचने और गर्लफ्रेंड के साथ भागने की योजना बनाई थी। हत्या के बाद उसने अपने तीन दोस्तों की मदद से शव को कोठी में छिपा दिया।

आर्मी के जवान ने ससुराल के बाहर खुद को मारी गोली, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

डांट से उपजा था हत्या का विवाद

आरोपी राजेश नशे का आदी था और चोरी-छिपे घर से चावल बेचकर अपने नशे की लत पूरी करता था। कुछ दिन पहले उसकी बुआ ने उसे चोरी करते हुए पकड़ लिया था और डांट लगाई थी। इसी बात से गुस्से में आकर राजेश ने हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी राजेश फरार हो गया था। पुलिस ने गांव में सख्त घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। उसके तीन सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

कानूनी कार्रवाई जारी

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या और सबूत छिपाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।