India News (इंडिया न्यूज), NIA Action: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छत्तीसगढ़ में आतंकी फंडिंग से जुड़े एक बड़े मामले में माओवादी संगठन से जुड़े फ्रंटल संगठन के शीर्ष नेता को गिरफ्तार किया है। बता दें, मूलवासी बचाओ मंच (एमबीएम) के नेता रघु मिडियामी को एनआईए ने गुरुवार को हिरासत में लिया। इस संगठन पर छत्तीसगढ़ सरकार पहले ही प्रतिबंध लगा चुकी है।
‘फर्श बदली, दीवारों पर पेंट’, संभल मस्जिद को लेकर ASI ने हाईकोर्ट में पेश की रिपोर्ट
एमबीएम और माओवादी कनेक्शन
बता दें, इस जांच में यह सामने आया कि रघु मिडियामी एमबीएम का नेता है, जो प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के लिए धन संग्रह, भंडारण और वितरण का कार्य करता था। यह संगठन माओवादियों के भारत विरोधी एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए फंडिंग जुटाने में सक्रिय था। ऐसे में, एनआईए की जांच में यह भी सामने आया कि रघु मिडियामी सीपीआई (माओवादी) के नेतृत्व में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के लिए स्थानीय स्तर पर धन के वितरण का नोडल व्यक्ति था।
भाजपा नेता की हत्या से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी
जानकारी के अनुसार, एनआईए ने भाजपा नेता बिरजू राम ताराम की हत्या के मामले में भी कार्रवाई तेज कर दी है। सोमवार को छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और सीमावर्ती महाराष्ट्र में छह स्थानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान एनआईए ने मोबाइल फोन, लैपटॉप, प्रिंटर, आपत्तिजनक दस्तावेज और अन्य डिजिटल सामग्री जब्त की।
पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तारियां
इससे पहले, नवंबर 2023 में छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था और उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। फरवरी 2024 में एनआईए ने इस केस को अपने हाथ में ले लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों से 6 लाख रुपये नकद बरामद किए थे, जिनकी पहचान एमबीएम के सदस्य और ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) के रूप में हुई थी। एनआईए लगातार माओवादी संगठनों की आतंकी फंडिंग और देश विरोधी गतिविधियों पर शिकंजा कस रही है। रघु मिडियामी की गिरफ्तारी इसी कार्रवाई का हिस्सा है।