India News (इंडिया न्यूज), Panchayat Elections 2025: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर है। चुनाव की तैयारियों के बीच रायपुर में जिला पंचायत के अध्यक्षों को लेकर आरक्षण सूची पर मोहर लग चुकी है। आरक्षण लिस्ट में अनुसूचित जनजाति के लिए कुल 16 सीटों को आरक्षित किया गया है और OBC के लिए एक भी सीट नहीं है।
अनुसूचित जनजाति के ये सीटें
छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के लिए कोरिया, बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा, कोरबा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला पंचायत अध्यक्ष का पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है। इस लिस्ट में एक भी सीट OBC श्रेणी को नहीं दी गई है। तो वहीं, अन्य सीटें जनरल वालों के लिए हैं।
महिलाओं के लिए आरक्षण
पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अनुसूचित जनजाति महिलाओं के नाम पर सूरजपुर, कांकेर, बस्तर, कोंडागांव, सुकमा, बीजापुर, मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को आरक्षित किया गया है।