India News(इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News:  छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों ने सोमवार को बाइक रैली निकालकर 13 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने आगामी दिनों में अनिश्चितकालीन चक्काजाम की चेतावनी भी दी है।

क्या है पूरा मामला

कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि छत्तीसगढ़ निजी कोयला खदान श्रमिक संघ  टपरंगा के बैनर तले समस्त प्रभावित ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सार्वजनिक मार्ग पर कोयला एवं फ्लाईओवर मालवाहक वाहनों की आवाजाही से उत्पन्न अव्यवस्था, अशांति एवं बढ़ती दुर्घटनाओं की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा था, जिस पर उन्हें एक माह के भीतर समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया गया था। लेकिन एक माह बीत जाने के बावजूद कोई निराकरण नहीं हो पाया है, जिससे संघ एवं क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है।

30 दिनों के भीतर मांग पूरी नहीं हुई…

ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि आगामी 15 दिनों के भीतर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए, अन्यथा वे धरना एवं चक्काजाम करने को बाध्य होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राज्य शासन, जिला प्रशासन एवं कंपनी प्रबंधन की होगी। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने अपनी मांग को लेकर 27 सितंबर को ज्ञापन सौंपा था और कहा था कि अगर 30 दिनों के भीतर मांग पूरी नहीं हुई तो वे बाइक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसी के तहत आज वे तमनार क्षेत्र के ग्राम धौराभांठा टपरंगा चौक से खुरुसलेंगा, जामडांड, हमीरपुर, पालीघाट, बोईरदादर, सिग्नल चौक, मरीन ड्राइव होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर को फिर से ज्ञापन सौंपा।

Agra News: आगरा में सेना का क्रैश हुआ विमान! जमीन पर गिरते लगी भीषण आग, 2 लोगों ने कूद कर बचाई जान

UP Bypolls 2024: उपचुनाव की तारीख बदलने पर सपा की पहली प्रतिक्रिया, डिंपल यादव बोलीं- ‘हलचल मची हुई है’