India News (इंडिया न्यूज), CG Accident: छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जा रही एक यात्री बस मध्यप्रदेश के वेंकटनगर और खैरझिठी गांव के पास हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा आज सुबह हुआ, जब बस पहले से खराब खड़े कोयले से भरे ट्रेलर से टकरा गई। ऐसे में, इस दुर्घटना में बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 23 यात्री घायल हो गए। इनमें से पांच यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की नई कीमत हुई जारी, खरीदने से पहले यहां करें चेक
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
बता दें, हादसे के तुरंत बाद घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर ले जाया गया। हालांकि, गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, कुछ यात्रियों की हालत चिंताजनक बनी हुई है, लेकिन सभी का इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, यात्रियों के अनुसार, बस चालक लापरवाही से तेज गति में वाहन चला रहा था। यात्रियों ने उसे रफ्तार कम करने के लिए कई बार टोका, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया। बस रायपुर से शाम 5 बजे रवाना हुई थी और प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल होने जा रही थी।
प्रशासन ने शुरू किया राहत कार्य
बताया गया है कि, हादसे की जानकारी मिलते ही मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, एसडीएम अमित बैक और एसडीओपी श्याम सिदार सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू करवाया। पुलिस ने तुरंत घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और सड़क पर लगे लंबे जाम को सामान्य करवाया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
दिल्ली की चौथी महिला CM होंगी रेखा गुप्ता, पूर्व मुख्यमंत्रियों के राज में क्या हुए बदलाव, जानें