India News (इंडिया न्यूज), CG Accident: राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार का खतरनाक नतीजा एक बार फिर देखने को मिला। जानकारी के अनुसार, देर रात करीब 12 बजे दो बाइकों के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
बेजुबानों पर भी घोटाला! कुत्तों की नसबंदी के नाम पर ऐंठे 32 लाख रुपए…अब कमेटी करेगी जांच
डीडी नगर थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
बता दें, यह घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र की है, जहां तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक और स्कूटी आमने-सामने भिड़ गईं। ऐसे में, बाइक पर एक युवक अकेला सवार था, जबकि स्कूटी पर एक बुजुर्ग दंपति मौजूद थे। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गए। जानकारी के अनुसार, हादसे में बाइक सवार युवक और स्कूटी पर बैठे बुजुर्ग पुरुष और महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
ऐसे में, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तेज रफ्तार के कारण यह टक्कर हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि घटना की पूरी जानकारी मिल सके। दूसरी तरफ, पुलिस ने वाहन चालकों से सड़क पर नियंत्रित गति से वाहन चलाने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने* की अपील की है, ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके।
छत्तरगढ़ के बायोमास पावर प्लांट में भीषण आग, तेज हवाओं से बढ़ी लपटें, काबू पाने का प्रयास जारी…