India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ में 2 जगहें छापेमारी में तीन आरोपी पकड़े गए । इसमें पकडे गए आरोपियों के पास से पेंगोलिन के खाल जब्त किए हैं। जानकारी के मुताबिक बता दें कि जगदलपुर में वन विभाग के आला आधिकारियों के दिशा निर्देश में जिले के दो क्षेत्रों में दबिश किया गया। ऐसे में 3 आरोपियों के साथ एक बाइक जबत किया गया।
वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों..
मामले की जानकारी देते हुए वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि 7 जनवरी को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बस्तर वन मंडल, राज्य स्तरीय वन उड़नदस्ता रायपुर और डब्ल्यूटीआई “वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया” की संयुक्त टीम गठित कर बस्तर वन मंडल के अंतर्गत चित्रकोट रेंज और जगदलपुर रेंज में अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर पैंगोलिन स्केल्स (साल खपरी की छाल) जब्त की गई. इसकी अवैध खरीद-फरोख्त में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. मामले में पहली कार्रवाई आरोपी जेम्स मैथ्यू के घर पर की गई.
आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल..
जगदलपुर रेंज के ग्राम तेलीमारेंगा निवासी आरोपी जेम्स मैथ्यू के घर पर की गई कार्रवाई के दौरान आरोपी के घर से 32 किलो पैंगोलिन स्केल्स बरामद किया गया. पहली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान बीजापुर जिले के दूरस्थ इलाकों से पैंगोलिन स्केल्स इकट्ठा किया था. चित्रकोट रेंज के मारडूम-बारसूर मार्ग पर की गई दूसरी छापेमारी में ग्राम सतसपुर निवासी चुन्नीलाल बघेल और बारसूर निवासी राजकुमार कुशवाह को 11 किलो पैंगोलिन स्केल्स के साथ घेरकर पकड़ा गया। इनके दो साथी जंगल की आड़ लेकर भागने में सफल रहे। उनकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया।