India News (इंडिया न्यूज) Surguja News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मैनपाट में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर उसकी हत्या कर दी। सनकी पति ने पत्नी के सिर पर कई वार किए। इतना ही नहीं जानकारी के मुताबिक एक हाथ की उंगली भी काट दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, यह मामला मैनपाट के कमलेश्पुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। दरअसल, पत्नी गणेश पंडाल में जाने की जिद कर रही थी इसी बात से नाराज पति ने अपनी पत्नी की इस तरह हत्या कर दी। फिलहाल आरोपी पति गिरफ्तार कर लिया गया है।जानकारी के मुताबिक सनकी पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी वहीं मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची ।

आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया

जानकारी के मुताबिक, आरोपी पति की एक साल पहले मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी. फिलहाल में बाद में वह खुद ठीक हो गया था। मगर वह हमेशा चीड़चिड़ा रहता था. हत्या करने के बाद आरोपी पति जंगल में छिप गया था. वहीं पुलिस ने घंटो की कोशिश के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया ।

MP News: मिन्नत पूरी होने पर किसान ने बेटे को तराजू पर बैठाकर लाखों रुपये से तौला,video वायरल

जब गणेश जी ने चकनाचूर कर दिया था धन के राजा कुबेर का घमंड, इतनी संपत्ति के बाद भी गिर पड़े थे शिव जी के पैरों में!