India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News:  छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में आज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 8 दिसंबर को सरगुजा से लेकर बस्तर संभाग तक हल्की बारिश और बूंदाबांदी का अनुमान जताया है, जिससे ठंड बढ़ेगी।

हालांकि, रात के तापमान में फिलहाल कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है। इस समय सरगुजा संभाग सबसे ठंडा क्षेत्र है। अंबिकापुर में पिछले चार दिनों से कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी है।मौसम विभाग के अनुसार, 9 और 10 दिसंबर के बाद प्रदेश का मौसम साफ हो जाएगा। इसके बाद रात के तापमान में गिरावट होगी, और कड़ाके की ठंड बढ़ने की संभावना है।

जानकारी के मुताबिक,  लोग ठंड से बचने के लिए अलाव जलाते नजर आ रहे हैं। पेंड्रा सहित अन्य क्षेत्रों में भी लोग ठंड से बचने के उपाय करते दिखे।शुक्रवार को छत्तीसगढ़ का सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री अंबिकापुर में दर्ज किया गया। वहीं, बालोद में 33 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ यह प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा।

फिल्म ‘केदारनाथ’ के 6 साल हुए पूरे, सारा अली खान ने वीडियो शेयर कर भगवान शिव को कहा शुक्रिया, देखें वीडियो

फिल्म ‘केदारनाथ’ के 6 साल हुए पूरे, सारा अली खान ने वीडियो शेयर कर भगवान शिव को कहा शुक्रिया, देखें वीडियो