India News Chhattisgarh (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में एक किसान के खेत में शव मिलने से हड़कंप मच गया। दरअसल यह शव गढ़ा हुआ मिला है। शव को देखकर लोगों में तरह-तरह की अफवाह फैल रही है। पुलिस ने शव का निरीक्षण कर जानकारी दी, जिसके बाद शव की पहचान अमलीडीह निवासी 34 वर्षीय खिलेश्वर साहू के रूप में हुई।

खेत में गढ़ा शव मिलने से हड़कंप

जानकारी केे मुताबिक,बताया जा रहा है कि खिलेश्वर साहू मंगलवार को लापता हो गया था। मृतक के अवशेष खिलेश्वर के घर पर नहीं बल्कि उसकी मूर्तियों के नीचे थे। लेकिन, जब कुछ पता नहीं चला तो पिथौरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई। जल्द ही घटना की जानकारी सामने आ जाएगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

लापता युवक का शव अचानक खेत में मिलने से हत्या का मामला सामने आ रहा है। हालांकि, अब तक मामले की जांच में पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। विभिन्न दस्तावेजों की जांच में बलि का बकरा व अन्य सामान मिलने की भी संभावना है। मृतक के परिजनों का कहना है कि उसका किसी से कोई विवाद नहीं था। अचानक उसका शव उसके पैतृक कारखाने में मिला। पुलिस ने जल्द ही मामले को सुलझाने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की उम्मीद जताई है।

हिजबुल्लाह चीफ की हत्या के बाद डर में पूरी मिडल इस्ट,अब मुस्लिम देश ने अपने सर्वोच्च नेता को सुरक्षित स्थान पर भेजा