India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बंद पड़े फ्लाई ऐश ब्रिक्स प्लांट से लगे खेत में कंकाल मिलने की खबर है. इसके बाद हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि स्थानीय लोग जब धान की फसल काटने गए तो हड्डियां देखकर दंग रह गए. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शिनाख्त शुरू की, जिसके बाद लोगों की पहचान हुई.
क्या है पूरा मामला
यह मामला बलरामपुर जिले के डोहेवर गांव का है, यहां तीन कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया, जानकारी के मुताबिक पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने डीएनए टेस्ट किया है. साथ ही लोगों की पहचान भी हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक तीनों मानव कंकाल की पहचान हो गई है. तीनों करीब डेढ़ महीने से लापता थे. तीनों मृतक कुशमी थाना क्षेत्र के कुम्हार पारा के रहने वाले थे. मृतकों में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और लोगों से पूछताछ भी कर रही है.
शवों की खोपड़ियां और हड्डियां मिलने..
जानकारी के मुताबिक बलरामपुर थाना क्षेत्र के एएसपी शैलेंद्र पांडे ने खेत से कुछ शवों की खोपड़ियां और हड्डियां मिलने की पुष्टि की है. एएसपी का कहना है कि मामले को सुलझाने के लिए डॉक्टरों और फोरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है. फोरेंसिक टीम की मदद से पुलिस पता लगाएगी कि ये सभी कंकाल कब के हैं और खेत में कैसे आए. इस बारे में लोगों ने बताया कि द्वारिका गुप्ता फ्लाई ऐश ब्रिक्स प्लांट चलाते हैं. लोगों ने यह भी कहा कि कुत्तों ने खेत खोदा होगा और उन्हें मानव कंकाल मिले होंगे. गांव में आस-पास कोई श्मशान घाट नहीं है. ऐसे में मृत लोगों को खेतों में ही दफना दिया जाता है.
Mukesh Ambani ने Nita Ambani को 70 करोड़ रुपये की कंपनी की गिफ्ट, बनीं ‘भारतीय टेलीविजन की रानी’