India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News:  छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों ही मामलों में परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिसरिंगा लमडांड निवासी सुरेश राठिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसे फोन से सूचना मिली कि उसके बड़े भाई राजकुमार राठिया और उसके दोस्त लाल सिंह राठिया का ग्राम सिसरिंगा के मुख्य मार्ग पर जाम्बीरा चौक के पास एक्सीडेंट हो गया है और दोनों को इलाज के लिए धरमजयगढ़ अस्पताल ले जाया जा रहा है। सुरेश राठिया ने बताया कि इस सूचना पर जब वह अस्पताल पहुंचा तो उसके भाई के दोस्त लाल सिंह राठिया ने उसे बताया कि दोनों मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 13 आर 0821 से सिसरिंगा से लमडांड अपने घर जा रहे थे, इस दौरान राजकुमार राठिया मोटरसाइकिल चला रहा था। इसी दौरान जब वे दोनों जाम्बीरा चौक के पास पहुंचे ही थे तभी सामने से आ रही सीमेंट मिक्सर मशीन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में राजकुमार और लाल सिंह राठिया मोटरसाइकिल समेत बायीं ओर गिरे और राजकुमार को सिर और पेट में चोट आई।

केस दर्ज कर पूरे मामले…

दोनों घायलों को धरमजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत में सुधार नहीं होने पर कल रायगढ़ ले जाते समय राजकुमार की मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद उसके भाई की रिपोर्ट पर धरमजयगढ़ पुलिस ने सीमेंट मिक्सर मशीन के चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामला जांच में लिया है। इसी तरह की एक अन्य घटना में सुभाष चंद्र बेहरा ने लैलूंगा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर बताया कि उसका बड़ा साला भीमसेन बेहरा कोई काम नहीं करता है। वह इधर-उधर घूमता रहता है। सुभाष चंद्र बेहरा ने बताया कि 3 जनवरी को शाम 7 बजे भीमसेन की पत्नी को मोबाइल पर सूचना मिली कि उसके पति को दुर्घटना में गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें उपचार के लिए लैलूंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन चालक भीमसेन को टक्कर मारकर भाग गया। जिससे घायल युवक के सिर और अंदरूनी चोटें आईं और कल उसकी मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट पर लैलूंगा पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पूरे मामले को जांच में लिया है।

अब छुट्टियां नहीं मना पाएंगे यहूदी! इस वजह से बढ़ी नेतन्याहू की मुश्किलें, मुसलमानों ने मनाया जश्न