India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh accident : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक कार तेज रफ्तार वाहन से टकरा गई। इस सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसें में 3 कीमौत

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा घायलों को अस्पताल भेजा गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर गोटगवां गांव के पास बुधवार रात लगभग 11 बजे हुई। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रतापपुर विकासखंड के गोवर्धनपुर गांव के चार युवक बुधवार रात कार से अंबिकापुर जा रहे थे। जब वे गोटगवां गांव के पास पहुंचे तो उनकी कार वाराणसी जा रहे तेज रफ्तार वाहन से टकरा गई।

घायलों के अस्पताल में भर्ती…

अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में कार सवार प्रियांशु पटेल (24), दीपक पटेल (23) और पुष्पेंद्र भाई पटेल (21) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार सवार विनय यादव (21) और पिकअप वाहन चालक विक्रम सिंह बड़ा (42) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सर्दियों में हिमाचल की इन जगहों पर करें घूमने की तैयारी, यहां का नजारा देखकर सारा तनाव भी हो जाएगा दूर

Delhi News: झगड़े के बाद अचानक गिर पड़ा छात्र, छठी क्लास के बच्चे की संदिग्ध मौत से मचा हंडकप