India News(इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा सामने आया है। दरअसल देश में दिवाली का त्योहार मनाया गया। ज्यादातर लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ त्योहार मनाया। दिवाली के मौके पर घर और मोहल्ले में खूब खुशियां मनाई गईं। ऐसे में कई हादसे भी हुए। हाल ही में छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां एक कार तालाब में गिर गई। कार में सवार लोग कार से बाहर नहीं निकल पाए, जिससे सभी 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
दर्दनाक हादसे में 8 की मौत
छत्तीसगढ़ में एक एसयूवी तालाब में गिर गई। इसमें सवार सभी 8 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 4 एक ही परिवार के थे। जानकारी के मुताबिक कार काफी तेज रफ्तार में चल रही थी, जिसके बाद ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। तालाब में गिरने के बाद कार में पानी भरने लगा। कार सवारों ने बाहर निकलने की काफी कोशिश की लेकिन वे बाहर नहीं निकल पाए और सभी की पानी में डूबकर मौत हो गई।
दिवाली पर हादसों की बढ़ोतरी
वहीं सबसे पहले 6 लोगों के शव पानी से बाहर निकाले गए। 2 शव नहीं मिल सके, जिन्हें बाद में गोताखोरों ने बाहर निकाला। इस साल दिवाली पर हादसों में बढ़ोतरी देखी गई। गुजरात में हादसों की संख्या में 91 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। अगर दिल्ली की बात करें तो इस बार सबसे ज्यादा हादसे पटाखों की वजह से हुए हैं।
Almora Bus Accident: अल्मोड़ा में 36 लोगों की गई जान, CM आतिशी और अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख