India News (इंडिया न्यूज)Chhattisgarh News: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है वहीं पार्टी में दावेदार भी बड़ी संख्या में अपनी दावेदारी कर रहे हैं बिलासपुर कांग्रेस कमेटी को आवेदन सौंपने ने आज कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ कांग्रेस भवन पहुंचे जहां उन्होंने अपनी दावेदारी पेश की।

जनता के बीच में अलग-अलग..

मीडिया से बात करते हुए त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि लंबे समय से उनका परिवार और वह जनता के बीच में अलग-अलग पदों पर काम करते रहे हैं और पार्टी को आज वर्तमान समय में एक युवा चेहरे की जरूरत है जो बिलासपुर में पिछड़ा वर्ग से आता हूं अगर पार्टी उन पर भरोसा जताती है तो वे बिलासपुर में महापौर का चुनाव जरूर जीतेंगे।

वोटर बिलासपुर नगर निगम…

साथ ही उन्होंने कहा कि लंबे समय से बेलतरा विधानसभा में काम किया है, और बिलासपुर नगर निगम का एक बड़ा क्षेत्र बेलतरा विधानसभा के अंतर्गत आता है एक लाख से अधिक के बेलतरा विधानसभा के वोटर बिलासपुर नगर निगम के अंतर्गत रहते हैं अगर पार्टी उन पर भरोसा जताती है तो उन्हें इसका फायदा मिलेगा बता दे कि इससे पहले भी विधानसभा चुनाव के दौरान लंबे समय से बेलतरा विधानसभा सीट से त्रिलोक श्रीवास दावेदारी करते रहे हैं.

13 घंटे की लम्बी सर्जरी…19 साल के इस युवक के सीने में कैसे धड़क रहा 25 साल के शख्स का द‍िल, जानें क्या है मांझरा!