India News Chhattisgarh (इंडिया न्यूज़) Kanker News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक प्राइवेट स्कूल की जांच में पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी और उनके दल पर अंडें फेंक सारी हदे पार कर दी। जिसके बाद अधिकारी और उनके दल को वापस जाना पड़ा।
क्या हैं पूरा मामला
बता दें कि यह पूरा मामला कांकेर जिले के माइल स्टोन स्कूल का है। शुक्रवार को जिला के शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल, BEO, दूसरे अधिकारी और पुलिस स्कूल की जांच के लिए पहुंचीं थी। वहां पहुंचकर अधिकारियों ने देखा कि स्कूल का मेन दरवाजा बंद था। जिसे मैनेजमेंट से खोलने को बोला गया, लेकिन उन्होनें ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद अधिकारियों पर पहले अंडे फेंके फिर पानी फेका गया। जिस पर सभी थोड़ी देर के लिए हैरान हो गयें कि आखिर स्कूल मैनेजमेंट इस तरह का काम क्यों कर रहा है? कुछ देर रुकने के बाद टीम को वापस जाना पड़ा।
इसे पहले भी 3 बार लौट चुके अधिकारी
जानकारी के मुताबिक, प्राइवेट स्कूल की लगातार आ रही शिकायत के बाद विभाग की तरफ से टीम का बनाई गई है। अब तक टीम 3 बार जांच के लिए पहुंचीं है, लेकिन जांच दल को 3 बार असफलता ही हाथ लगी। स्कूल मैनेजमेंट कुछ न कुछ काम करके दल को जांच से रोकने का प्रयास करते आ रही है। इस बार भी वैसा ही हुआ और अधिकारी को फिरसे वापस लौटना पड़ा।
क्या थी स्कूल की शिकायत
बता दें कि जिला शिक्षा अधिकारी के मुताबिक, भानुप्रतापपुर के माइन स्टोन स्कूल के खिलाफ वार्ड वालों की और से लगातार शिकायते आ रही थीं। स्कूल में सुविधा नहीं होने से अभिभावक अपने बच्चो को दूसरे स्कूल में भेजना चाहते है, लेकिन स्कूल संचालिका जबरदस्ती करते हुए बच्चों को TC नहीं दे रही है।
Chhindwara News: मध्यप्रदेश में जोर धमाके से फटा मोबाइल फोन, 2 बच्चे हुए घायल