India News (इंडिया न्यूज),Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में 1 अनोखा सगाई समारोह हुआ है। इस सगाई की हर तरफ चर्चा हो रही है। बता दें कि आमतौर पर सगाई में रीति-रिवाज माने जाते हैं। लेकिन यहां पर एक बड़ा संदेश भी देने की कोशिश की। इस सगाई में अंगूठी पहने की रस्म के साथ ही युवक और युवती ने एक दूसरे को हेलमेट पहनाई और सड़क सुरक्षा का संदेश भी दिया। बता दें कि दरअसल युवक के पिता की मृत्यु रोड हादसे में हुई थी।
हेलमेट पहनाकर सगाई की रस्म
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव जारवाही निवासी ग्राम पंचायत भानपुरी में पदस्थ पंचायत सचिव वीरेंद्र साहू की सगाई करिया टोला निवासी ज्योति साहू के साथ हुई। इस दौरान युवक और युवती ने एक दूसरे को सगाई की अंगूठी के साथ ही हेलमेट पहनाकर सगाई की रस्म की।
जागरूक कर रहा है
आपको बता दें कि वहीं उपस्थित लोगों से बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने की अपील की। बीरेन्द्र साहू साहू ने कहा कि उनके पिता का निधन सड़क हादसे में सिर पर चोट लगने की वजह से हुई था। जब यह हादसा हुआ था तब उसके पिता हेलमेट नहीं लगाए थे। इसके बाद से उनका पूरा परिवार हेलमेट के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है।
गलती से भी ना हो जाए आपसे ये 4 काम, वरना नाराज़ हो जाएंगी मां लक्ष्मी, जिंदगीभर झेलनी पड़ेगी गरीबी