India News (इंडिया न्यूज़), MP Crime: मध्य प्रदेश के बैतूल से एक कथित तौर पर हत्या करने का मामला सामने आया है, जहां एक युवती की बीच सड़क पर गला रेतकर हत्या कर दी गई पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है पुलिस का कहना है कि युवती और आरोपी युवक के बीच प्रेम प्रसंग था।

वीडियो बनाकर कर रही थी ब्लैकमेल

बुधवार देर रात एक युवती की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई मृतका की पहचान 26 साल की सिमरन खान के रूप में हुई है वह मुलताई की रहने वाली है पुलिस का कहना है कि 25 साल के सानिफ मलिक नाम के युवक के साथ मृतका का प्रेम प्रसंग का मामला था।

सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती

दोनों की दोस्ती एक साल पहले सोशल मीडिया पर हुई थी, जांच में पता चला कि मृतका वीडियो बनाकर आरोपी को ब्लैकमेल कर रही थी, उससे पैसे ठग ही थी। इसी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। लड़की के कई लोगों से संबंध थे लड़की युवक को फोन कर बोलती थी कि उसके पास उसके वीडियो और फोटो हैं अगर पैसे नही दिए तो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

आरोपी से काफी पैसे ऐंठ चुकी थी लड़की

मृत्का वीडियो ओर फोटो की बात से पैसे के लिए ब्लैक मेल करती थी, कल भी लड़की आरोपी युवक की दुकान पर पैसे मांगने गई थी, वह प्रेमी की दुकान के सामने हंगामा कर रही थी इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ, और गाली गलौज होने लगी तभी गुस्से में आकर आरोपी सानिफ ने अंडे की दुकान पर रखे चाकू से उसकी हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: पहलवानों ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, अपनी मांगो को पूरा करने के लिए की याचना