India News (इंडिया न्यूज), Principal murdered in Hisar school : हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव बांस बादशाहपुर में गुरु पूर्णिमा के दिन छात्रों द्वारा स्कूल प्रिंसिपल की हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। एक तरफ जहाँ आज स्कूलों में गुरु वंदन कार्यक्रम आयोजित कर अपने गुरुओं का सम्मान दिया जा रहा है, वहीं आज के दिन छात्रों द्वारा अपने ही गुरु की हत्या की वारदात को अंजाम दिए जाने के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। Principal murdered in Hisar school

Principal murdered in Hisar school : वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों छात्र वहां से फरार हो गए

बता दें कि गांव बांस बादशाहपुर के करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो नाबालिग छात्रों ने प्रिंसिपल जगबीर सिंह पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों छात्र वहां से फरार हो गए। जिस वक्त यह वारदात की गई उसे वक्त स्कूल में पेपर चल रहा था। बड़े स्कूल में हुई इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। घायल प्रिंसिपल को तुरंत हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर बांस पुलिस मौके पर पहुंची और सीन ऑफ क्राइम की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। Principal murdered in Hisar school

स्कूल में अनुशासन सिखाने की बात पर इन छात्रों बच्चों ने स्कूल प्रिंसिपल की हत्या की

हांसी एसपी अमित यशवर्धन पहुंचे और उन्होंने स्कूल स्टाफ से जानकारी ली। पुलिस को वारदात में शामिल चाकू मौके पर ही पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता था, उसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है। स्कूल में अनुशासन सिखाने की बात पर इन छात्रों बच्चों ने स्कूल प्रिंसिपल की हत्या की है। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है। जल ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Principal murdered in Hisar school

‘प्रदेश में शहर स्मार्ट नहीं, ब्यूरोक्रेसी स्मार्ट होती जा रही’..सांसद सैलजा बोलीं – सरकार ने स्मार्ट सिटी के नाम पर कोई काम नहीं किया, हर तरफ टूटी सड़कें, जलभराव और सीवर जाम