India News (इंडिया न्यूज),Faridabad Rape Case: अभी तक लोग कोलकाता अस्पताल में हुए हत्याकांड को नहीं भूल पाए थे वहीँ दूसरी तरफ फरीदाबाद अस्पताल से एक मामला सामने आ गया। दरअसल, फरीदाबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, बादशाह खान सिविल अस्पताल से महिला कर्मचारी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आ रहा है। वहीँ अब पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर लिया है। इस दौरान महिला ने NIT महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई और 3 लोगों पर आरोप लगाए हैं। शिकायत कर महिला ने बताया कि फरवरी 2023 में अस्पताल के हार्ट सेंटर में फाइनेंस मैनेजर के पद पर कार्यरत पीयूष ने उसके साथ गंदा काम किया।
- धमकी देकर करता रहा घिनौना काम
- 3 लोगों ने किया गंदा काम
धमकी देकर करता रहा घिनौना काम
इस दौरान पीड़िता ने जानकारी दी कि पहली घटना तब हुई जब पीयूष ने उसे पानी लाने के बहाने डॉक्टर के कमरे में बुलाया और वहां उसके साथ गंदा काम किया। पीड़िता ने ये भी बताया कि मैनेजर ने उसे नौकरी से निकालने की धमकी भी दी। इतना ही नहीं आरोपी ने किसी को बताने से भी मना किया। इसके बाद 8 से 10 दिनों तक उसने महिला के साथ लगातार गलत काम किया।
3 लोगों ने किया गंदा काम
वहीँ फिर कुछ समय बाद पीयूष ने नौकरी छोड़ दी, लेकिन हार्ट सेंटर में HR के पद पर आए अधिकारी और हेड के पद पर कार्यरत अफसर ने भी महिला को निशाना बनाया और दिवाली के 14-15 दिन बाद मरीज की फाइल देने के बहाने उसे कमरे में बुलाया। जिसके बाद दोनों ने पुराने वीडियो को दिखाकर उसे डराया। इसके बाद उसे नौकरी से निकालने की धमकी दी और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला। वहीँ जब पीड़िता ने इसकी शिकायत अपने वरिष्ठ अधिकारी को दी तो उन्होंने कहा कि “जैसा वे कहते हैं, वैसा करते रहो और नौकरी करो।” इसके बाद महिला को नौकरी से निकाल दिया गया।