दिल्ली के पहाड़गंज में 2 करोड़ की ज्वेलरी लूट का मामला सामने आया है। बदमाशों ने बुधवार सुबह साढ़े 4 बजे करीब कोरियर कंपनी के कर्मचारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर वारदात को अंजाम दिया है।

पुलिस ने दी मामले की जानकारी।

मामले में दिल्ली पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह 4:45 के करीब पीएस पहाड़गंज में एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें आरोप लगाया गया कि पहाड़गंज में एक डकैती जिसमें दो लोगों ने एक व्यक्ति की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लूट लिया और कीमती सामान भी ले गए।

पुलिस की वर्दी में आए थे बदमाश।

पूछताछ में सामने आया कि दो व्यक्तियों के पास दो बैग और एक बक्शा था, जिसमें गहने थे। इन गहनों को चंडीगढ़ और लुधियाना ले जाया जाना था। लेकिन पहले से घात लगाए चार बदमाशों ने उन्हें पकड़कर लूट लिया। जिनमें से एक आरोपी पुलिस की वर्दी में था। उन्होंने चेकिंग के बचाव में उन्हें रोका और दो पीछे से आए और उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया और बैग व डिब्बा लूट लिया। जानकारी के मुताबिक सभी गहनों की कुल कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये आंकी गई है।

ये भी पढ़ें- Acid Attack In Ranchi: चतरा में एसिड अटैक की पीड़िता को इलाज के लिए भेजा गया दिल्ली AIIMS,बाबूलाल मरांडी भी आए बच्ची से मिलने।