India News (इंडिया न्यूज), Crime: राजस्थान के धौलपुर जिले में शादी समारोह के दौरान दिल दहला देने वाली घटना हुई। सोमवार रात डांस करने के बाद हुए झगड़े में पति ने पत्नी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। घटना सदर थाना क्षेत्र के सूरजपुरा गांव की है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार करौली जिले के महावीर की शादी तीन साल पहले धौलपुर के करका खेरली निवासी बबीता से हुई थी। सोमवार को दोनों रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने आए थे। रात को भात कार्यक्रम में नाचने के बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
हिमाचल पुलिस ने सर्च ऑपरेशन में पकड़ा पंजाब का युवक, जांच में मिला हैरान करने वाला…
देर रात महिला की हत्या की
देर रात जब सभी सो गए तो महावीर ने बबीता के सिर पर वार कर व गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया। मंगलवार सुबह जब परिवार के लोग जागे तो बबीता का शव कमरे में पड़ा मिला, लेकिन महावीर वहां नहीं था। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस व सीओ सिटी मुनेश कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतका के पिता बासुदेव ने अपने दामाद महावीर के खिलाफ हत्या व दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि एक माह पूर्व भी दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद महावीर फरीदाबाद में मजदूरी करने चला गया था।
अब AI का बादशहा बनेगा भारत, PM मोदी के प्लान से दुनिया के ताकतवर देशों को लगा सदमा
Indias Got Latent विवाद पर पुलिस ने आशीष चंचलानी का बयान किया दर्ज, रिमांड पर लिए जाएंगे सभी ‘आरोपी’