India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP और BJP में शुरुआती दौर का मुकाबला नजर आ रहा है। हालांकि AAP ने अपने चुनावी पत्ते खोल दिए हैं जिसमें 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची के साथ ही दिल्ली में अपनी मेनिफेस्टो से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं कर दी है।

जोड़ने को कोशिश

BJP की तरफ से ना तो अभी तक कोई बड़ी घोषणा की गई है और ना ही अभी 1 भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई ऐसे में लगातार BJP से सवाल पूछे जा रहे हैं, लेकिन हर सवाल का जवाब नहीं मिल रहा है कि आने पर वह सभी चीजों की घोषणा करेगी और बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार भी बनाएगी। दिल्ली में 1100 से ज़्यादा झुग्गीयो में रविवार को बीजेपी की नेताओ ने पहुंच कर लोगो को पार्टी के साथ जोड़ने को कोशिश की।

शिफ्ट हो गया है

आपको बता दें कि दिल्ली के अलग-अलग इलाक़ो में हर वर्ग के लोगों को साधने के लिए चुनावी माहौल में लोगों से मिलने के साथ ही, केजरीवाल सरकार की नीतियों और कामों पर सवाल खड़े कर रही है। राजधानी दिल्ली में 1 बड़ा वोट बैंक झुग्गी में रहने वाले लोगों का है। एक समय में यह वोट बैंक कांग्रेस का हुआ करता था जो पिछले कुछ सालों से AAP की तरफ पूरी तरह से शिफ्ट हो गया है।

मेट्रीमोनियल साइट पर इस शख्स के जाल में फंसी 100 से ज्यादा लड़कियां, ऐसे बनाता था शिकार, सच्चाई जान पुलिस ने पकड़ा माथा