India News (इंडिया न्यूज़),11th Class Student Ran Away: दिल्ली के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ने वाला 11वीं का छात्र परीक्षाओं के डर से इतना घबरा गया कि उसने घर छोड़ दिया और हजारों किलोमीटर दूर बेंगलुरु पहुंच गया। 17 वर्षीय इस छात्र ने वहां मजदूरी शुरू कर दी और झोपड़ी में रहने लगा। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे ढूंढ निकाला और सुरक्षित उसके माता-पिता के पास पहुंचाया।
जानें पूरा मामला
यह मामला 21 फरवरी का है, जब दिल्ली पुलिस को एक व्यक्ति ने अपने नाबालिग बेटे के लापता होने की शिकायत दी। पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक, लड़के ने अपने पिता को मैसेज कर बताया था कि वह घर छोड़कर जा रहा है और उसे ढूंढने की कोशिश न की जाए। मामला गंभीर था, इसलिए क्राइम ब्रांच ने तुरंत जांच शुरू की। तकनीकी जांच और ट्रेसिंग के जरिए पुलिस को पता चला कि लड़का बेंगलुरु में है। जांच में सामने आया कि छात्र ने ट्रेन से 2000 किलोमीटर का सफर तय कर बेंगलुरु पहुंचा, फिर वहां से बस और ऑटो से कृष्णागिरी चला गया। पढ़ाई से बचने के लिए उसने एक निर्माणाधीन इमारत में मजदूरी शुरू कर दी और वहीं झोपड़ी बनाकर रहने लगा। पुलिस ने कृष्णागिरी में उसकी लोकेशन ट्रेस कर उसे बरामद किया।
पढ़ाई से बचने के लिए उठाया था ये कदम
छात्र दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एक नामी स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था। लेकिन परीक्षा का तनाव इतना बढ़ गया कि उसने पढ़ाई से बचने के लिए यह कदम उठा लिया। पुलिस ने उसे परिजनों को सौंपने से पहले काउंसलिंग भी करवाई, ताकि वह मानसिक रूप से स्थिर हो सके। इस घटना ने फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि परीक्षा का दबाव बच्चों पर कितना भारी पड़ सकता है और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता कितनी जरूरी है।
मशीन से निकला ऐसा गरम तेल, पूरी कंपनी में लग गई भीषण आग, बल्लभगढ़ में मचा हड़कंप