इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: 
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के सामने लगने वाले ट्रैफिक से दिल्ली की जनता को बहुत जल्द निजात मिलने वाली है। दरअसल, लोगों को आवाजाही में किसी प्रकार की समस्या न हो और उन्हें जाम से न जूझना पड़े। इसके लिए आप सरकार ने अक्षरधाम मंदिर के सामने दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाली सड़क सहित राष्ट्रीय राजधानी की 12 महत्वपूर्ण सड़कों को मानसून से पहले मजबूत करने के लिए 16.03 करोड़ रुपए मंजूर कर दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अक्षरधाम मंदिर के सामने मार्ग को मजबूत करने से यात्रा का समय कम हो जाएगा। इन 12 सड़कों में सुधार के लिए पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

मानसून से काम खत्म करने का लक्ष्य

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने कहा है कि “दिल्ली में इन 12 सड़क खंडों को इस तरह से मजबूत किया जाएगा कि क्षेत्र में भीड़भाड़ भी कम हो। इस दौरान सड़कों की मरम्मत और उचित रखरखाव किया जाएगा। मानसून से पहले गड्ढे भर दिए जाएंगे। सड़कों के सुधार के लिए पीडब्ल्यूडी दिल्ली द्वारा आधुनिकतम टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है। जिससे दिल्ली की सड़कें यात्रियों की आवाजाही के लिए अधिक सुरक्षित बन सकें।”

उपमुख्यमंत्री ने दी परियोजनाओं को मंजूरी

अधिकारियों ने कहा है कि “इस मार्ग (अक्षरधाम के सामने का मार्ग) को मजबूत करने से यात्रियों के लिए यात्रा का समय कम हो जाएगा और नोएडा और दिल्ली के बीच यात्रा की सुविधा होगी।” इसके लिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 12 प्रमुख सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए 16.03 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है।

इन मार्गों में पर होगा काम

परियोजना के अनुसार दिल्ली की जिन 12 सड़कों पर काम किया जाएगा उनमें मार्जिनल बांध मार्ग (आईटीओ चुंगी से एन.एच-24 तक), डॉ. कुंदन लाल मार्ग, राजौरी अपार्टमेंट रोड, हाउस नंबर 14/35 से 13/101 सुभाष नगर, डीए-1 हरी नगर से डीबी-1 हरी नगर, शांति देवी मार्ग, अयोध्या प्रसाद चोपड़ा मार्ग, बीए-बीबी ब्लॉक रोड, आर. 32 से 17/117 सुभाष नगर, प्रेम नगर गुरुद्वारा रोड, शहीद मंगल पाण्डेय मार्ग और भाई कन्हेया जी मार्ग (आईटीआई रोड) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : ईंधन संकट के प्रभाव को कम करने के लिए श्रीलंका सार्वजनिक परिवहन का करेगा पुनर्गठन

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us: Twitter | Facebook | YouTube