India News (इंडिया न्यूज),Delhi Murder: दिल्ली के सीलमपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, दिल्ली के सीलमपुर में गुरुवार को 17 साल एक युवक की चाकू घोंपकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना शाम 7:38 बजे न्यू सीलमपुर के जे-ब्लॉक से मिली।बताया जा रहा है कि, घायल लड़के की पहचान कुणाल के रूप में हुई है, जिसे जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
- जानिए क्यों किया मर्डर
- सड़कों पर उतरे परिजन
दुनियाभर में लहराया दिल्ली AIIMS का झंडा, विश्व के टॉप 100 अस्पतालों में कौनसा मिला स्थान?
जानिए क्यों किया मर्डर
वहीँ इस वारदात के बात पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस ने बताया कि सीलमपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। मामले में आगे की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि उन्हें शक है कि पुरानी रंजिश के चलते हत्या की गई है। वहीँ बताया जा रहा है कि चार से पांच हमलावर थे जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि मृतक कुणाल गांधी नगर में कपड़े की दुकान पर काम करता था और अपने परिवार के साथ सीलमपुर में रहता था।
सड़कों पर उतरे परिजन
इतना ही नहीं जब इलाके में ये खबर फैली तो परिवार ने सड़क जाम कर दी। जिसके बाद भारी पुलिस बल ने काबू करने का प्रयास किया। घटना की खबर फैलते ही पीड़ित परिवार और स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया, पास की सड़क को जाम कर दिया और तत्काल न्याय और तत्काल पुलिस कार्रवाई की मांग की। इससे पुलिस को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में तैनाती बढ़ानी पड़ी। सीलमपुर में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए भारी पुलिस बल की मौजूदगी देखी जा रही है।
रत्नागिरी जेट्स की महिला महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में एंट्री, स्मृति मंधाना बनीं आइकन खिलाड़ी