India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए सरकार और प्रशासन की तरफ से लगातार कोशिश की है गई लेकिन ज्यादा कामयाबी नहीं मिल पाई,लेकिन बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से ग्रेप 4 को लेकर जो पाबंदी लगाई गई,उसका असर गाड़ियों के चालान पर बहुत दिखा। चालान से वसूले रकम के बाद बल्ले बल्ले हो गया। ट्रैफिक पुलिस ने करोड़ों रुपए की चालान राशि वसूल की। बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ग्रैप 4 के क्रियान्वयन के दौरान अपनी नाराजगी जाहिर की थी। ग्रैप 4 के दौरान दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस की स्थानीय इकाई को भी बीएस 4, बीएस 3 पर रोक लगाने के आदेश दिए गए थे। ग्रैप 4 के दौरान बाहरी वाहनों के प्रवेश के साथ ही दिल्ली में सभी निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई थी।
कपिल देव के साथ ‘विश्व समुंद्र ओपन’ में टॉप गोल्फ़र्स का मुकाबला, दिल्ली गोल्फ क्लब में आयोजन…
दिल्ली में 2.6 लाख वाहनों पर जुर्माना
दिल्ली पुलिस ट्रैफिक यूनिट ने 15 अक्टूबर से लेकर 9 दिसंबर तक दिल्ली और इसके बॉर्डर इलाके पर गाड़ियों के गहन चेकिंग करते हुए 2 लाख 66 हजार गाड़ियों का चलान काटकर करीब 266 करोड़ रुपए जमा किए गए। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से बताया गया कि बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण रखने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली में पॉल्यूशन सर्टिफिकेट न पूरे होने की वजह से 2 लाख 66 हजार गाड़ियों की चेकिंग कि गई और लापरवाह गाड़ियों के मालिक से कुल 266 करोड़ से ऊपर की रकम जमा हुआ।
इन चेकिंग के दौरान वैसे गाड़ियों को भी जब्त किया जिनकी आयु सीमा समाप्त हो गई थी,डीजल और पेट्रोल गाड़ियों को मिलकर 7 हजार गाड़ियों को जब्त करके उसे स्क्रैप में भेजा गया। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमिश्नर अजय चौधरी ने बताया कि साल 2023 में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 2 लाख 32 हजार गाड़ियों के चालान काटते हुए करवाई की गई थी। साल 2024 में पिछले साल के मुकाबले 34 हजार ज्यादा गाड़ियों के चालान काटते हुए करवाई की गई है। 50 दिन की इस बड़ी करवाई के दौरान ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ये बड़ी वसूली बताई जा रही है।
दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी
दिल्ली में भले ही मौसम बदल गया हो, सर्दी आ गई हो, लेकिन अभी भी दिल्ली में प्रदूषण कम नहीं हुआ है। दिल्ली की हवा अभी भी खराब श्रेणी में बनी हुई है। हालांकि, AQI में मामूली गिरावट आई है, जो 300 से घटकर 247 पर आ गया है। इस बीच, महज 50 दिनों में 2 लाख 66 हजार से ज्यादा वाहनों पर प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसीसी) न होने पर 266 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, प्रदूषण की खराब स्थिति के बीच GRAP-4 के बाद यह कार्रवाई की गई है।