India News(इंडिया न्यूज़),delhi News:बुधवार रात पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर और न्यू अशोक नगर इलाके में नाबालिगों के एक समूह ने लूट के लिए दो लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतकों की पहचान रमेश (49) और पप्पू (30) के रूप में हुई है। पप्पू का शव सबसे पहले बुधवार रात न्यू अशोक नगर इलाके से बरामद हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही थी, तभी रमेश का शव गाजीपुर पेपर मार्केट से बरामद हुआ। पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए मामले की जांच की तो वारदात में एक ही गिरोह शामिल मिला।
गुरुवार को दिनभर छापेमारी के बाद टीम ने पांच नाबालिगों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है। पूछताछ में नाबालिगों ने बताया है कि वे गाजीपुर पेपर मार्केट में अपना जन्मदिन मना रहे थे। वहां खाने-पीने का सामान परोसा जा रहा था। इसी दौरान अंडे का ठेला लगाने वाले रमेश ने उन्हें शराब पीने से रोका तो आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। मामले की जांच अभी चल ही रही थी कि गुरुवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे सनी नाम के युवक ने पुलिस को कॉल कर बताया कि उसके पिता की हत्या कर दी गई है। पुलिस प्लॉट नंबर 549 पर पहुंची। वहां सनी मिला। सनी ने बताया कि उसके पिता यहां अंडे का ठेला लगाते थे।
जब वह घर नहीं पहुंचे तो वह उन्हें खोजते हुए यहां पहुंचा। सनी ने बताया कि उसका परिवार गाजीपुर के घड़ौली में रहता है। परिवार में रमेश की पत्नी और दो बच्चे हैं। रमेश के शव को देखकर लग रहा था कि उसकी देर रात हत्या की गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों हत्याओं के बाद पुलिस ने तत्काल दो थानों, स्पेशल स्टाफ और नारकोटिक्स की टीम गठित की। चारों टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो पता चला कि दोनों हत्याओं में नाबालिगों का एक ही गैंग शामिल है। रमेश ने उन्हें शराब पीने से रोका और डांटने लगा। इसी बात से नाराज होकर रमेश की हत्या कर दी गई। बाद में उसके साथ लूटपाट भी की गई।