India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली से हैरान करने वाली घटना सामने आई है यहां सोमवार को एक महिला की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई । इसके बाद शव को सड़क पर फैंक दिया । इस मामले में पुलिस जांच में जुटी।
क्या है पूरा मामला
दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में सोमवार को 27 वर्षीय महिला की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, गोकलपुरी थाने में सुबह 9:08 बजे एक पीसीआर कॉल आई जिसमें बताया गया कि जोहरीपुर पुलिया के पास एक महिला सड़क पर पड़ी है. पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां सड़क पर खून के धब्बे मिले. महिला को पहले ही अस्पताल ले जाया जा चुका था.
पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी..
जग प्रवेश चंद्र अस्पताल पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि पीड़िता के पेट में चाकू घोंपा गया था. मेडिकल टीम की तमाम कोशिशों के बावजूद इमरजेंसी वार्ड में उसकी मौत हो गई. क्राइम और फोरेंसिक टीमों ने घटनास्थल का मुआयना किया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है. घटना के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है और पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.
UP के इस जिले में कच्चे तेल की तलाश, कई जगह बोरिंग.. जांच जारी