India News (इंडिया न्यूज)  Delhi News: साइबर क्राइम से जुड़े एक मामले में दिल्ली पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने करोड़ों की ठगी करने वाले चीनी नागरिक को फेंग चेनजिन को दिल्ली के सफदरजंग इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल  जानकारी केमुताबिक, कुछ दिनों पहले सुरेश कोलीचियल नाम के शख्स 43.5 लाख रुपए की स्टॉक ट्रेडिंग के नाम पर ठगी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.जिसके बाद से ही प्रदेश पुलिस जांच में जुटी हुई थी. पुलिस को आरोपी की डिटेल एक फर्जी बैंक खाते के महा लक्ष्मी ट्रेडर्स के जरिए मिली . जिसके बाद टीम ने उसकी एंट्रीयों की छानबीन कर अपराधी के बारे में जानकारी निकाली .

आरोपी चीन का रहने वाला बताया.. 

जानकारी के मुताबिक आरोपी चीन का रहने वाला बताया जा रहा है, वहीं इससे पहले भी काफी सारी ठगी कर चुका है. आपको बता दें कि चीनी नागरिक फेंग चेनजिन पर भारत में सत्रह से भी ज्यादा साइबर क्राइम के मामले चल रहे हैं, जिसमे यूपी और आंध्र प्रदेश में की गई करोड़ों की साइबर ठगी प्रमुख है.

दिल्ली सरकार ने लगाई PM मोदी से गुहार, प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए की ऐसी अनोखी मांग..

VHP अयोध्या की तरह फिर से करेंगे कारसेवा, जिला प्रशासन को दे दिया अल्टीमेटम, 30 दिनों में मस्जिद-मजार हटाओ वरना…