India News (इंडिया न्यूज),Delhi Haat market fire: राजधानी के दिल्ली हाट बाजार में एक बड़ा हादसा हो गया, ये हादसा ऐसा था जिससे भारी नुकसान हुआ है। दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी के मशहूर दिल्ली हाट बाजार में बुधवार रात को भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में कम से कम 28 से 30 दुकानें जलकर राख हो गई हैं। वहीं दिल्ली फायर सर्विस के चेयरमैन अतुल गर्ग ने जानकारी दी है कि दिल्ली हाट बाजार में आग लगने की सूचना करीब 9 बजे मिली थी। जिसके बाद 14 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। वहीं अब आग पर काबू पा लिया गया है। राहत की खबर ये है कि किसी की जान पर बात नहीं आई।
जानिए क्या बोले पर्यटन मंत्री
वहीं ये हादसा इतना बड़ा था कि इलाके में हड़कंप मच जीएम वहीं दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने देर रात ही घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जैसे ही मुझे आग की घटना के बारे में पता चला, मैं यहां पहुंचा। आग में करीब 26 दुकानें पूरी तरह जलकर रख हो गई हैं। उन्होंने कहा कि कारीगरों और इन दुकानों को चलाने वालों को नुकसान हुआ है। लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि हम किसी भी कारीगर को कोई नुकसान नहीं होने देंगे। सरकार उनके साथ खड़ी है।
मुआवजे का भी किया ऐलान
इसके अलावा पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि “आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपने अधिकारियों को नुकसान का आकलन करने को कहा है। वहीं अब आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने दुकानदारों को मुआवजा देने की भी बात की है। उन्होंने कहा है कि दुकानों के नुकसान की भरपाई की जाएगी। यह हमारी जिम्मेदारी है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा है कि दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने मुझे यह जिम्मेदारी दी है। सरकार कारीगरों के साथ खड़ी है।
राफेल से डरी पाकिस्तानी की डरपोक सेना, थर-थर कांप गए जनरल मुनीर