India News (इंडिया न्यूज),Indigo Flight Landing Video: दिल्ली-NCR में कई दिनों से आंधी-और तूफान का कहर देखने को मिल रहा है। जिसके चलते रविवार शाम में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। वहीँ दिल्ली-एनसीआर में रविवार शाम धूल भरी आंधी और खराब मौसम के चलते इंडिगो की रायपुर से दिल्ली आने वाली फ्लाइट को लैंडिंग कैंसिल करनी पड़ी। दरअसल, हुआ कुछ यूँ कि, फ्लाइट 6E 6313 दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने ही वाली थी, अचानक तेज हवाएं चलने लगी और धूल भरी आंधी ने दिल्ली-एनसीआर में तबाही मचा दी। इसी बीच पायलट ने बड़ी ही होशियारी से फैसला लिया और उसे लैंडिंग कैंसिल करनी पड़ी और विमान को हवा में चक्कर लगाना पड़ा। वहीँ अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, विमान में सवार एक यात्री इस घटना का वीडियो बना रहा था, वहीँ अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बाद में एयर ट्रैफिक कंट्रोल से अनुमति मिलने के बाद विमान सुरक्षित रूप से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतर गया। इस दौरान पायलट ने घोषणा की कि हवा की गति 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक थी, जिसके कारण उन्हें लैंडिंग रोकनी पड़ी और मौसम साफ होने तक विमान को ऊपर ले जाना पड़ा।
आंधी-तूफान का कहर
मौसम विज्ञान ने पहले ही अनुमान जताया था कि मई के आखिरी तीन दिनों में दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में 50-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और गरज के साथ हल्की बारिश होगी। यह घटना बताती है कि मौसम कभी भी बदल सकता है। इसलिए यात्रा करते समय मौसम की जानकारी होना बहुत जरूरी है। खासकर हवाई यात्रा के दौरान मौसम की जानकारी होना और भी जरूरी हो जाता है, क्योंकि खराब मौसम के कारण विमान की लैंडिंग कैंसिल करनी पड़ सकती है या उड़ान में देरी हो सकती है।