India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके से हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। दरअसल यहाँ 4 मंजिला बिल्डिंग गिर पड़ी। जिसके बाद इलाके में भगदड़ मच गई। वहीँ स्थानीय लोगों का कहना है कि, 20 से 25 लोग मलबे में दबे हुए हैं। वहीँ कहा जा रहा है कि अभी तक 5 लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है। वहीँ बचाव दल अब भी इसी में जुटा हुआ है। हताहतों की संख्या के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

न्यू मुस्तफाबाद के शक्ति विहार दयालपुर में यह इमारत गिरी है। दमकल विभाग को रात 2:50 बजे इमारत गिरने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही तुरंत 40 से ज्यादा दमकल गाड़ियां और NDRF की एक बड़ी टीम बचाव के लिए मौके पर भेजी गई। बचाव कार्य जारी है।

बताया जा रहा है कि यह चार मंजिला इमारत थी। फिलहाल बचाव कार्य जारी है। अभी भी 8-10 लोगों के फंसे होने की आशंका है। डिवीजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि हमें सुबह एक मकान गिरने की सूचना मिली। हम मौके पर पहुंचे तो पाया कि पूरी इमारत ढह गई है और लोग मलबे में फंसे हुए हैं।

खबर अपडेट की जा रही है…

UP Weather Today: सावधान! मिर्जापुर से लेकर लखनऊ तक आंधी-तूफान, आसमान में छाएंगे काले बादल, UP के इन जिलों में बिगड़ेगा मौसम