India News (इंडिया न्यूज),Delhi: नरेला इलाके में उधार में दिए पैसे मांगने पर एक आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक  युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त हिमांशु (26) के रूप में हुई है। आरोपियों ने उसके फ्लैट में घुसकर वारदात को अंजाम दिया और भाग गए। नरेला थाना पुलिस ने देर रात मुख्य आरोपी रवि और उसके 2 दोस्तों साहिल और अशीष को साफियाबाद इलाके से गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है। उसकी खोज में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

हत्या किए जाने की जानकारी मिली

आपको बता दें कि शुक्रवार शाम करीब साढ़े 6 बजे पुलिस को नरेला के हिंद अपार्टमेंट पॉकेट-18 के 1 फ्लैट में युवक की हत्या किए जाने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही नरेला के अतिरिक्त थाना प्रभारी एके झा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फ्लैट के अंदर हिमांशु (26) लहूलुहान हालत में पड़ा था। उसकी चाकू घोंपकर हत्या की गई थी। पुलिस ने क्राइम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने वहां से साक्ष्य हासिल किए।

ताबड़तोड़ हमला कर भाग गए

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छानबीन में पता चला कि मृतक पिछले 4 महीने से सुमित कौशिक नाम के युवक के साथ रह रहा था। मौके पर पुलिस को यश नाम का युवक मिला। जो हिमांशु को 1 साल से जानता था। उसने पुलिस को बताया कि करीब 6 बजे 4 युवक फ्लैट में घुसे और हिमांशु पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर भाग गए।

पैरों पर बनी ये नीली नसें देती है इस गंभीर बीमारी का संकेत, लक्षण इतने मामूली कि पहचानना भी हो जाता है मुश्किल, ऐसे करें ठीक पहचान?